India's limited overs vice-captain Rohit Sharma on Sunday defended the much-criticised Chepauk pitch used for the second Test against England, saying creating favourable tracks for home advantage is not a new phenomena for a cricketing nation.The Chepauk pitch came under the scanner for the vicious turn it offered from day one, with the likes of Michael Vaughan and Mark Waugh criticising the groundsmen for producing what they referred to as a minefield.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट मैच जीतने के बाद से ही इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन लगातार सोशल मीडिया पर इस बात को हवा देने में लगे थे कि भारतीय पिचें पूरे पांच दिन टेस्ट खेलने के लायक नहीं हैं। हालांकि उनकी इन बात पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाते हुए आलोचना भी की थी। टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने जब रविवार को चेन्नई की चेपॉक पिच को लेकर चल रहे बवाल पर अपनी लंबी बात रखी तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि उनकी बातों पर खुद वॉन ही समर्थन कर देंगे। उन्होंने ऐसा करके न सिर्फ रोहित बल्कि कई भारतीय फैन्स को भी चौंका दिया।
#IndiavsEngland #RohitSharma #pitch